विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नशे से मुक्ति विषय पर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वाईआरसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डॉ महाश्वेता ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी जाने अनजाने नशे की गिरफ्त में आ रही है। हम सब का ये दायित्व है कि हम समाज में फैल रही इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास, फिर अपने प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाना है। सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, राजेश, जगबीर आदि मौजूद रहे।