विद्यार्थियों ने ली एंटी रैगिंग शपथ

विद्यार्थियों ने ली एंटी रैगिंग शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में आयोजित शिक्षक-विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग शपथ ली। विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी सिंह ने प्रारंभ में नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया।

प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि रैंगिंग एक सामाजिक एवं शैक्षणिक बुराई है, जिसमें विद्यार्थियों को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर रैगिंग का विरोध करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग स्तर पर एक एंटी रैगिंग कमेटी भी गठित की गई है। इस दौरान डा. प्रताप सिंह, डॉ. प्रोमिला रांगी सहित शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।