गुजवि में आयोजित आइडियाथॉन-2023 में दिखाई विद्यार्थियों ने प्रतिभा

गुजवि में आयोजित आइडियाथॉन-2023 में दिखाई विद्यार्थियों ने प्रतिभा

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) द्वारा वीरवार को आइडियाथॉन-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में इनोवेशन के प्रति संवेदनशीलता लाने, जनमानस को सशक्त बनाने के लिए अपने नवीन विचारों एवं स्वदेशी परियोजनाएं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से लगी प्रदर्शनी में गुजवि के विभिन्न विभागों से 50 से अधिक मॉडल्स तथा आइडिया प्रदर्शित किए गए। करीब 300 से अधिक विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थिरता, सामाजिक प्रभाव एवं खाद्य प्रौद्योगिकी जगत और समय एवं स्थिति के अनुरूप मॉडल्स प्रस्तुत किए।

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करे हुए कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि निस्संदेह हमारे बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं, लेकिन उन्हें अपना प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि पीडीयूआईआईसी द्वारा आयोजित आइडियाथॉन एक अच्छी शुरुआत है, जहां से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस मौके पर पीडीयूआईआईसी के डायरेक्टर प्रो. विशाल गुलाटी, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो. संदीप आर्य, प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल एवं डॉ. सुमित सरोहा सहित अन्य मौजूद रहे।

विद्यार्थियों की प्रतिभा के आकलन के लिए गठित ज्यूरी में प्रो. सीपी कौशिक, प्रो. अश्वनी कुमार, प्रो. अनिल भानखड़ तथा डॉ. सुनील कुमार शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. विशाल गुलाटी ने कहा कि पीडीयूआईआईसी राष्ट्रीय चिंता के क्षेत्रों में स्टार्ट-अप की दिशा में कार्य कर रहा है। युवा इनोवेटर्स व प्रोफेशनल्स को प्रोजेक्ट कार्य के दौरान बुनियादी ढांचा, लैब, आईसीटी सहायता प्रदान किया जा रहा है।