नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता की अलख जगाएं विद्यार्थीः मेयर राम अवतार

एमडीयू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित।

नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता की अलख जगाएं विद्यार्थीः मेयर राम अवतार

रोहतक, गिरीश सैनी। नशा काबिलियत का करें, उपलब्धियों का करें। युवा नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक बनें और समाज में नशे को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता की अलख जगाएं। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वर्ल्ड रेड क्रॉस डे- 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि यह उद्गार व्यक्त किए।

 

यूथ रेड क्रॉस समिति तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस के संयुक्त तत्वावधान में - प्रीवेंटिव एजुकेशन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज विषयक जागरूकता कार्यक्रम तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने युवाओं से नशे के खिलाफ सजग प्रहरी के तौर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।


आवर प्रिंसिपल्स इन एक्शन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी मूल्यों में विश्वास करें, उन पर गर्व करें। उन्होंने कहा कि नशा न करना मूल्यपरक जीवन जीने की बात है। नशा न करने वाला श्रेष्ठ व्यक्ति है, अनुकरणीय व्यक्ति है। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की बात कही। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कुलपति ने कहा कि रक्त की एक एक बूंद कीमती है। रक्तदान महादान है। मूल्यों को व्यावहारिकता में लाएं।

 

रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मीकि और पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने कहा कि नशे की समस्या का समाधान जागरूकता से है। उन्होंने नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के लिए विद्यार्थी खुद जागरूक बनें और जागरूकता की अलख जगाएं। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि नशे से खुद भी बचें और समाज को भी बचाएं।


डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। रिसोर्स पर्सन वैश्य कॉलेज भिवानी के मनोविज्ञान विभाग की डॉ. इंदु तंवर ने- नर्चरिंग मेंटल हेल्थ फॉर बैटर लाइफ तथा वैश्य कॉलेज भिवानी के मैनेजमेंट विभाग की डॉ. प्रोमिला ने- अवेयरनेस जेनरेशन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।


वाईआरसी काउंसलर डॉ. कविता ने मंच संचालन किया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी और उनकी टीम ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. धीरज खुराना, डॉ. कपिल मल्होत्रा, डॉ. दीपक लठवाल ने आयोजन सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।