जीजेयू में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जीजेयू में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हिसार, गिरीश सैनी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ध्वजारोहण किया।  


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि आजादी का पर्व केवल उत्सव नहीं, बलिदान और स्वाभिमान की अमर गाथा की स्मृति भी है। उन्होंने बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय सेनाओं को सलाम किया। उन्होंने कहा कि भारत तीसरी विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने विवि की वर्तमान तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस, एनसीसी व सुरक्षा दस्ता द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।