युवा ऊर्जा और देशभक्ति से बनेगा आत्मनिर्भर भारतः प्रांत संघचालक आरएसएस

जीयू में जोश और उमंग के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।

युवा ऊर्जा और देशभक्ति से बनेगा आत्मनिर्भर भारतः प्रांत संघचालक आरएसएस

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुग्राम विवि के सेक्टर-51 परिसर में पूरे जोश व उत्साह के साथ के साथ मनाया गया। कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के प्रान्त संघचालक प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने मुख्य संरक्षक के रुप में कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि प्रताप सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नवाचार के माध्यम से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। युवा ऊर्जा और देशभक्ति से ही भारत आत्मनिर्भर बन पाएगा। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, भारतीय जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि आज का दिन हमें अपने वीर सैनिकों की याद दिलाता है, जो विषम परिस्थितियों में भी हमारी सीमाओं पर डटे रहकर देश की रक्षा करते हैं। कुलसचिव डॉ संजय अरोड़ा ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दें।