स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया

बरवाला, गिरीश सैनी। स्थानीय नेशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा एंड हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक एवं निदेशक कृष्ण दूहन ने ध्वजारोहण किया। सभी उपस्थित जन ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।

प्राचार्य ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. साहना, डॉ. सोनम सहित सभी स्टाफ सदस्य एवं अतिथि मौजूद रहे।