विद्यार्थी जीवन में अहिंसा के मार्ग का करें अनुसरणः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
सीजेएम ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में सीजेएम एवं प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों तथा नगर निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला के सरकारी स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर बड़े से बड़े संकट को दूर किया जा सकता है।
Girish Saini 


