छात्राओं ने किया संविधान की प्रस्तावना का वाचन

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत भगत फूल सिंह महिला विवि में शुक्रवार को सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया।
महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं।
विवि के विधि विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा सामूहिक शपथ दिलवाई गई। इस दौरान विधि विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा दहिया तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रामपाल भट्टी सहित विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्राएं मौजूद रही।