समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के दिशा-निर्देश दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे दिशा-निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह, डीएमसी जितेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। नगराधीश अंकित कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए किए वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की हर शिकायत का एक छत के नीचे तुरंत निदान करने के उद्देश्य से हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों की लम्बित व रि-ओपन हुई शिकायतों का शीघ्र उचित निपटारा करें।
इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


