प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने किया 'मीडिया एक्सपो 2025' का शैक्षणिक भ्रमण

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने किया 'मीडिया एक्सपो 2025' का शैक्षणिक भ्रमण

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने भारत मंडपम, नई दिल्ली  में आयोजित'मीडिया एक्सपो 2025' का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रिंटिंग, पैकेजिंग एवं मीडिया क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों से परिचित कराना था। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करने के साथ, उन्हें उद्योग से जोड़ने का मौका देते हैं।

विभागाध्यक्षा डॉ. वंदना ने विद्यार्थियों के दल को भ्रमण के लिए रवाना किया। डॉ. संजीव माथुर एवं चेतना गुप्ता भ्रमण के प्रभारी रहे। विद्यार्थियों ने मीडिया एक्सपो में प्रदर्शित नवीनतम प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।