पब्लिक हेल्थ साइंसेज के छात्रों ने किया स्वास्थ्य केंद्र और पीजीआईएमएस का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के बीएससी पब्लिक हेल्थ साइंसेज द्वितीय वर्ष के छात्रों ने स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र, माढ़ोधी जाटान तथा पीजीआईएमएस, रोहतक का शैक्षणिक भ्रमण किया।
यूआईपीएचएस के निदेशक प्रो मुनीष गर्ग ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद तथा बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव कराना था। छात्रों ने स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में मरीजों के रजिस्टर, रोग निदान, उपचार विवरण और दवाओं के भंडारण एवं वितरण की प्रक्रिया देखी। छात्रों को मातृ-शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, रिकॉर्ड प्रबंधन, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) और रोहतक के नजदीकी सीएचसी व पीएचसी की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने एचबी टेस्ट, क्षय रोग प्रबंधन थेरेपी और गर्भवती महिलाओं के हाई-रिस्क केस रिपोर्ट्स का अवलोकन किया औऱ मौजूद मरीजों से फीडबैक लेकर एक सर्वे भी किया।
पीजीआईएमएस, रोहतक में छात्रों ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया देखी औऱ रंग-कोड आधारित डस्टबिन व्यवस्था (पीला – खून/पट्टियां, सफेद/पारदर्शी – सुई-सिरिंज आदि) और अपशिष्ट निस्तारण मशीन की कार्यप्रणाली समझी। अंत में संवाद सत्र में छात्रों ने प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किए।