नवोदय विद्यालय, घुसकानी के छात्रों ने किया दिल्ली के विभिन्न स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

नवोदय विद्यालय, घुसकानी के छात्रों ने किया दिल्ली के विभिन्न स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के खगोल विज्ञान क्लब एवं माइग्रेशन कार्यक्रम के विद्यार्थियों ने हाल ही में दिल्ली के प्रमुख शैक्षणिक और ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया।

 
विद्यार्थियों ने नई दिल्ली स्थित नेहरू तारामंडल में ब्रह्मांड पर आधारित 3-डी शो का आनंद लिया। छात्रों को भारत की एनालॉग एस्ट्रोनॉट जान्हवी डांगेटी से मिलने का मौका भी मिला। छात्रों ने तीन मूर्ति भवन का दौरा कर भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के अंतर्गत छात्रों ने इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल का भी दौरा किया। इस दौरान शिक्षकों सोनिया श्रेय, प्रियंका एवं मोहन ने छात्रों की सुरक्षा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा।