एमकेजेके में छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की ई-शपथ

एमकेजेके में छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की ई-शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एनएसएस, वाईआरसी एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा सभी वॉलंटियर्स एवं कैडेट्स को नशा मुक्ति की ई-शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम संयोजक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़, वाईआरसी इंचार्ज डॉ. दीपिका डांगी तथा एनसीसी इंचार्ज डॉ सुमन कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए उन्हें एक स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना था।