जाट कॉलेज में कला प्रदर्शनी लगाने वाले एमडीयू के दृश्य कला विभाग के विद्यार्थी सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के दृश्य कला विभाग द्वारा स्थानीय जाट कॉलेज में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा द्वारा किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने 4 घंटे के अल्प समय में सर छोटू राम का विशाल काया वुड कटआउट भी तैयार किया। जाट शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष गुलाब सिंह दीमाना ने विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, प्रवीण कुमार और सातों विद्यार्थियों (अमन, प्रिंस, राहुल, आनंद, मनीष, ऐश्वर्या व साक्षी) को सराहना स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।