जाट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया आईएचएम का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जाट स्कूल में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया।
संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि 35 विद्यार्थियों के इस दल को भ्रमण के दौरान पर्यटन क्षेत्र में मौजूद अपार संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने संस्थान के विभिन्न विभागों जैसे फ्रंट ऑफिस, किचन, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस आदि की कार्यप्रणाली समझी। सहायक व्याख्याता तरुण हुडा एवं मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोर्स उपरांत उपलब्ध करियर विकल्पों की भी जानकारी दी। विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रही एनएसएस अधिकारी रेखा मलिक व अमरजीत नांदल ने इस भ्रमण के लिए संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।