आइएसएलआरटीसी के विद्यार्थियों ने किया एमडीयू का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। इंडियन साइन लेंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (आइएसएलआरटीसी) के विद्यार्थियों के दल ने एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में शैक्षणिक फील्ड विज़िट की। इस दल में लगभग 60 विद्यार्थी अपने शिक्षकों धारणा एवं निर्भय प्रताप के साथ शामिल रहे।
सीडीएस विभाग में विद्यार्थियों के मध्य एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित हुआ। सीडीएस की निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रतिमा देवी एवं अतिरिक्त निदेशक प्रो. योगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सतत परिश्रम एवं लक्ष्य-निर्धारण के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने विवि के टीवी एवं रेडियो स्टेशन का भ्रमण कर टीवी-रेडियो की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं साइन लैब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। पुस्तकालय में डॉ. सीमा ने पुस्तकों के वर्गीकरण, आधुनिक सुविधाओं एवं शैक्षणिक संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने डैफेटेरिया का भी दौरा किया, जहां आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने इसकी स्थापना, उद्देश्य एवं उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भ्रमण के दौरान खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने खेल सुविधाओं, संसाधनों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी और इंडोर हॉल एवं सिंथेटिक स्टेडियम सहित पूरे परिसर का अवलोकन कराया। इसके बाद टैगोर ऑडिटोरियम का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय का भी दौरा किया, जहां डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. सपना गर्ग ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए इंडियन साइन लैंग्वेज के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं, करियर अवसरों एवं लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरक विचार साझा किए।
Girish Saini 

