जीएनडीयू के हिंदी विभाग के विद्यार्थी हुए सम्मानित 

जीएनडीयू के हिंदी विभाग के विद्यार्थी हुए सम्मानित 

अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिंदी विभाग में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। दीपिका महाजन और मेघा को क्रमशः ग्यारह हजार और सात हजार की राशि के साथ प्रमाण-पत्र और पुस्तकें भेंट में दी गयी।

अपनी रचनात्मक प्रस्तुति देने वाले विभाग के अन्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को भी बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से संतोष कुमार, पंकज वर्मा, अंकुश, दीपक और संदीप मलिक सहित हिंदी विभाग के सभी अध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों का स्वागत करते हुए हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की पुरस्कार योजना की सराहना की।