प्रधानमंत्री के ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ संबोधन का सीधा प्रसारण देखा बीपीएसएमवी की छात्राओं ने

प्रधानमंत्री के ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ संबोधन का सीधा प्रसारण देखा बीपीएसएमवी की छात्राओं ने

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने छात्राओं को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा ने की। इस लाइव प्रसारण को राष्ट्रीय सेवा योजना स्वंयसेवकों सहित लगभग 500 छात्राओं ने देखा। इस दौरान इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन प्रो विजय नेहरा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्षा डॉ प्रियंका, शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ अनु बल्हारा, एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ सुषमा जोशी सहित छात्राएं मौजूद रही।