विद्यार्थियों ने किया बायोइनफॉर्मेटिक्स केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स में ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज के बीएससी (मेडिकल) और एमएससी (बॉटनी) के लगभग 60 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को बायोइनफॉर्मेटिक्स क्षेत्र की आधुनिक तकनीकों, अनुसंधान सुविधाओं और करियर संभावनाओं से परिचित कराना था।
विभाग की निदेशक डॉ. महक डांगी ने बायोइनफॉर्मेटिक्स की आधारभूत अवधारणाओं, इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों और भविष्य की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति जिज्ञासु और नवाचारशील दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. महक डांगी ने बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभाग की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटेशनल सुविधाओं और अनुसंधान परियोजनाओं का अवलोकन किया। डॉ. अजीत कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि बायोइनफॉर्मेटिक्स, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और डेटा एनालिटिक्स का संगम है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों और अनुसंधान अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा, शोध परियोजनाओं और करियर निर्माण से संबंधित अपने प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों के इस दल का मार्गदर्शन प्राध्यापक डॉ. कुसुम डागर, अमिता देओल और डॉ. कोमल ने किया।