विदेश में शिक्षा अवसरों की जानकारी दी विद्यार्थियों को

विदेश में शिक्षा अवसरों की जानकारी दी विद्यार्थियों को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में वाणिज्य व कंप्यूटर साइंस विभाग तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता वेस्टर्न ओवरसीज से मंजू ने “विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अवसर” विषय पर अपने विचार साझा किए। उनके टीम सदस्य राहुल व समीर ने शिक्षा व रोजगार के लिए वित्त व्यवस्था, शैक्षणिक योग्यता तथा स्किल शॉर्ट्स गैप के बारे में बताया।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने वक्ताओं का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ दीप्ति शर्मा ने किया। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि छाबड़ाने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ शालू, डॉ पूजा चावला, डॉ रीना कत्याल, प्रीति भारद्वाज, प्रीति यादव, डॉ सीमा गोसाई, मधु विज, रिया, आंचल व प्रवेश मौजूद रहे।