गणित विभाग में विद्यार्थियों ने ली रैगिंग के खिलाफ शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में आयोजित शिक्षक-विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में एंटी रैगिंग के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। विद्यार्थियों ने किसी भी प्रकार की रैगिंग न करने तथा छात्र होने के नाते समाज में रैगिंग के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने की शपथ ली। यह शपथ दिलाते हुए प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा ने विद्यार्थियों को जागरूक रहकर रैगिंग जैसी घटनाओं का विरोध करने का आह्वान किया।
रुहिल होल्डिंग्स के फाउंडर अंशुल रुहिल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही वास्तविक सफलता हासिल की जा सकती है। विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने कहा कि गणित विभाग जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करता है और रैगिंग की किसी भी घटना को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. राजीव कुमार, डॉ एकता नरवाल सहित शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।