विद्यार्थियों को दी करियर विकल्प व प्लेसमेंट की जानकारी

विद्यार्थियों को दी करियर विकल्प व प्लेसमेंट की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में दो दिवसीय कैरियर कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की। इस कैंपेन का विषय "आईटी अप्सकिलिंग, करियर ग्रोथ एंड प्लेसमेंट अपॉर्च्युनिटीज" रहा।

 

सेल संयोजिका डॉ. सनी कपूर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को उनकी विषयवस्तु के अनुसार करियर विकल्प व प्लेसमेंट की जानकारी देना औऱ प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को रोजगारोन्मुख कोर्स व इंटर्नशिप की जानकारी देना था।

 

बतौर वक्ता, नवीन गोस्वामी ने विद्यार्थियों को विभिन्न स्किल आधारित कोर्स की जानकारी दी औऱ इंटर्नशिप व प्रशिक्षण के महत्व से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप एवं उद्योग आधारित परियोजनाओं का अनुभव कराना उन्हें करियर के लिए व्यावहारिक रूप से तैयार करता है।