छात्राओं के दी नशे से दूर रहने और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय वाईआरसी शिविर के चौथे दिन की ब्रिगेडियर एम.एस. हुड्डा ने मेडिटेशन अभ्यास कराया। राजकीय महाविद्यालय, मोखरा से आए डॉ विनोद कुमार ने आपदा के समय वाईआरसी वॉलिंटियर्स का योगदान विषय पर विचार साझा किए।
आईसीटीसी काउंसलर डॉ कुसुम ने छात्राओं को ड्रग्स एवं इम्युनो सिस्टम संबंधी बीमारियों के बारे में बताया और युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की सलाह दी। सायं कालीन सत्र में साइबर क्राइम से ए.एस.आई. दयानंद ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ अंशु, डॉ दीपिका, संतोष आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

