विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से देशभक्ति के भाव प्रकट किए

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में उज्ज्वला मंच के सौजन्य से 'ऑपरेशन सिंदूर' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के त्याग और साहस से अवगत कराना था।
प्राचार्य ममता भोला ने स्वागत संबोधन किया। बतौर वक्ता अंजलि जैन, डॉ. सविता सिंघल, पिंक प्रभा, गीता गुप्ता व श्वेता ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने सिद्ध किया है कि भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
इस दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से देशभक्ति के भावों को अभिव्यक्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन की सराहना की। इस दौरान कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे।