एमडीयू में घुसे बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों को खदेड़ा छात्रों ने, विवि सुरक्षा पर लगे सवालिया निशान

एमडीयू में बुलेटप्रूफ गाड़ियों से सरेआम हमले पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चिंता जताई; कहा, प्रदेश सरकार अपराध रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल

एमडीयू में घुसे बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों को खदेड़ा छात्रों ने, विवि सुरक्षा पर लगे सवालिया निशान

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विवि का परिसर बुधवार को उस वक्त आतंक से दहल उठा, जब एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश बेखौफ होकर किसी भयानक वारदात को अंजाम देने के लिए विवि परिसर में प्रवेश कर गए। हालांकि, विवि में मौजूद छात्रों की निडरता और एकता के चलते बदमाशों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर पूरी तैयारी के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए थे। विवि परिसर में छात्रों की भीड़ द्वारा रास्ता रोके जाने और कड़े विरोध के चलते घबराए बदमाश अपनी जान बचाने के लिए अंधाधुंध कार चलाते हुए भागे। इस दौरान रास्ते में खड़ी अनेक गाड़ियों को भी उन्होंने जोरदार टक्कर मारी और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारों के अनुसार, यह घटना एमडीयू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है। पहले भी विवि परिसर में गोलियां चल चुकी हैं और एक गाड़ी की टक्कर से सुरक्षा गार्ड की जान जा चुकी है, फिर भी विवि के द्वारों पर सख्ती नहीं नजर आती। 
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मौके पर मौजूद कुछ छात्र गाड़ी पर पत्थर मारते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक छात्र को गाड़ी ने टक्कर मारी जिसमें वह दूर जाकर गिरा। वहीं, एक अन्य छात्र गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बचा। छात्रों द्वारा गाड़ी पर पत्थर बरसाए जाने पर स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए।

इसी बीच, लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एमडीयू में बुलेटप्रूफ गाड़ियों से सरेआम हमले की घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हैं नायब, कानून व्यवस्था है गायब! सांसद ने कहा कि एमडीयू कैंपस में बुलेटप्रूफ गाड़ियों से सरेआम हमला कर रहे बदमाशों को भी पता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था गायब है। हरियाणा की बीजेपी सरकार अपराध रोकने में और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2023 रिपोर्ट ने हरियाणा सरकार में ध्वस्त कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। हरियाणा देश में सबसे ऊंची अपराध दर वाले राज्यों में शामिल है। इस रिपोर्ट के अनुसार 3.03 करोड़ आबादी वाले हरियाणा में हर रोज 3 हत्या, 5 बलात्कार, 11 अपहरण के मामले दर्ज हुए। सांसद ने कहा कि हरियाणा में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित न्याय के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा संगठित अपराध हरियाणा में हो रहा है।