मॉडल स्कूल में छात्रों को दिलाई सडक़ सुरक्षा शपथ

मॉडल स्कूल में छात्रों को दिलाई सडक़ सुरक्षा शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत स्थानीय मॉडल स्कूल में आरटीए के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल एवं पुलिस उपाधीक्षक रोहतक के मार्गदर्शन में सडक़ सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सडक़ सुरक्षा से संबंधित जानकारी के लिए सडक़ सुरक्षा कैलेंडर एवं पैंफलेट भी वितरित किए गए।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा सडक़ पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान परिवहन निरीक्षक जसबीर सिंह, यातायात निरीक्षक जसबीर, परिवहन उप-निरीक्षक संदीप तथा सहायक उप-निरीक्षक राजेश सहित ट्रैफिक पुलिस तथा आईडीटीआर की टीम मौजूद रही।