विद्यार्थियों को रक्षा बलों में कैरियर अवसर की जानकारी दी

विद्यार्थियों को रक्षा बलों में कैरियर अवसर की जानकारी दी

विद्यार्थियों को रक्षा बलों में कैरियर अवसर की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद  विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से - कॅरियर ऑपर्च्युनिटी इन डिफेंस फोर्सेज विषय विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने विद्यार्थियों को रक्षा बलों में कैरियर अवसर, चयन प्रक्रिया और रक्षाकर्मियों  के जीवन के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान के अपने सेना अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को रक्षा बलों में आने के लिए प्रोत्साहित किया। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कार्य नैतिकता पर भी जोर दिया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार कुंडू ने मंच संचालन किया। लोक प्रशासन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह चाहर ने धन्यवाद किया। इस दौरान सीसीपीसी डायरेक्टर प्रो. दिव्या मल्हान, उप निदेशिका प्रो. सविता राठी, डॉ. जगबीर नरवाल, डॉ. समुन्दर सिंह, डॉ. सुमन लता सहित सभी शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।