टीचिंग एंड लर्निंग बियोंड क्लास रूम का माइंडसेट विकसित करें विद्यार्थी व शिक्षकः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

टीचिंग एंड लर्निंग बियोंड क्लास रूम का माइंडसेट विकसित करें विद्यार्थी व शिक्षकः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षक दिवस के मौके पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रसिद्ध विद्वान, दार्शनिक, शिक्षक, भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन तथा करियर में कामयाबी के लिए संचार कौशल, सॉफ्ट  स्किल्स व लाइफ स्किल्स सीखने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को टीचिंग एंड लर्निंग बियोंड क्लास रूम का माइंडसेट विकसित करना होगा।


कुलपति ने एमडीयू के नए इनिशिएटिव्स जैसे - स्टूडेंट क्लब्स, कम्यूनिटी सर्विसेज, आउटरीच, पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टूडेंट सेंट्रिक स्किल इनिशिएटिव आदि का ब्यौरा देते हुए विद्यार्थियों को इन गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया।

 
इस संवाद कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया। विद्यार्थियों को नशा मुक्ति संकल्प तथा कम्युनिटी कनेक्ट शपथ दिलाई गई। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने संकल्प पढ़ा। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डा. राजेन्द्र शर्मा, निदेशक आईएचटीएम एवं निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, प्रो. राधेश्याम, पीआरओ पंकज नैन सहित विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।