दोआबा कॉलेज में स्टूडेंट काऊँसिल का इंटरैक्टिव सैशन आयोजित

दोआबा कॉलेज में स्टूडेंट काऊँसिल का इंटरैक्टिव सैशन आयोजित
दोआबा कॉलेज में स्टूडेंट काऊँसिल इंटरैक्टिव सैशन में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी उपस्थिती को संबोधित करते हुए। 

जालन्धर: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा विभिन्न कक्षाओं के क्लास रिप्रेजेंटेटिव•ा के साथ ऑनलाईन इंटर एक्टिव सैशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थिीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें आने वाले समय में उर्जावान व सक्षम क्लास रिप्रेजेंटेटिव बनना होगा तांकि वह ना केवल अपने शिक्षण संस्थान को बुलंदियों पर लेकर जाएं ब्लकि वह अपने राईट्स व डियूटीस को पहचानते हुए देश के बढिय़ा निर्माण में भी अहम भूमिका निभा सकें। डा. प्रदीप भंडारी ने उपस्थित  63 विद्यार्थियों तथा मौजूद अन्य प्राध्यापकों को लर्न, क्रिएट, ग्रो व इंज्वॉय का मंत्र देते हुए यह विश्वास दिलाया कि कॉलेज सभी विद्यार्थियों की पर्सनेलिटी डिवैलपमेंट व बढिय़ा प्लेसमेंट के लिए कार्य करता रहेगा। डा. भंडारी ने कहा कि कोविड-19 के दौर में सभी विद्यार्थियों को सकारात्मका से कार्य करते हुए समाज में एजेंट ऑफ चेंज बनना होगा। तेजस्वी दोआब की कन्वीनरस  प्रो. सोनिया कालड़ा व प्रो. सुरजीत कौर ने विद्यार्थियों को उनकी भलाई के लिए मौजूद विभिन्न सैलस जैसे कि ग्रिवीएंस रिड्रैसर सैल, एंटी रैगिंग कमेटी, कंटीन व आदी के बारे में भी बताते हुए विद्यार्थियों को हमेशा सेल्फ कॉन्फीडेंस, सैल्फ इंस्पायरड की भावना तथा अपने संस्थान के लिए लगाव पैदा करने के लिए प्रेरित किया।