गुजवि के जनसंचार विभाग में हिंदी दिवस पर नुक्कड़ नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

गुजवि के जनसंचार विभाग में हिंदी दिवस पर नुक्कड़ नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुजवि के जनसंचार विभाग में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं दो नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। बीए जनसंचार तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं गुजवि परिसर के फ्रेग्रेन्स गार्डन में एमए जनसंचार द्वितीय वर्ष व बीए जनसंचार द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हिंदी की महत्ता उजागर करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।

हिंदी भाषा की उत्पत्ति, विकास तथा हिन्दी साहित्य के विभिन्न पहलुओं से संबंधित प्रश्नों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों में बीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विकास, सौरभ, निशा व ज्योति की टीम ने प्रथम,  सुधीर, अभिषेक, निकिता व राशि और निकिता, सौरभ, दिव्या व किरण की टीमों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

फ्रेग्रेन्स गार्डन में शिवम और स्नेहा इंदौरा द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक में सूर्यांश, शिवम, दीपिका, श्रेया, गरिमा व स्नेहा ने अभिनय किया। वहीं ईशा व लक्ष्मी द्वारा लिखित व राकेश के निर्देशन में सौरभ, विकास, निशा, राकेश, ईशा, लक्ष्मी व ज्योति ने नाटक के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया।

विभागाध्यक्ष डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान है। इस दौरान डॉ कुसुम लता, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ सुनैना, अशोक कुमार, नवीन, मुदित, दीपचंद सहित विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।