कहानी संग्रह बताशे का हुआ विमोचन

कहानी संग्रह बताशे का हुआ विमोचन

लुधियाना: प्रीत साहित्य सदन के प्रांगण में डॉक्टर संजीव डाबर के नव प्रकाशित कहानी संग्रह बताशे का विमोचन हुआ, जिस पर प्रपत्र पढ़ते हुए प्रोफेसर पूनम सपरा ने कहा कि इसमें अंकित कहानियां आमजन के जीवन से जुड़ी विसंगतियों से झूलती हुई व  संवेदनहीनता की प्रमाणित कहानियां है। इन कहानियों में समाज के विकृत रूप को दिखाया गया है।

लेखक ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि यह कथाएं मेरे जीवन की धरोहर है, जिनको मैंने बहुत निकटता से भोगा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर महिमा खोसला, मुख्य अतिथि के रूप में शायर विजय वाजिद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीनू सतीश कांत उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 कवियों ने हिंदी और पंजाबी की रंग बिरंगी कविताओं व शायरी से अभिभूत किया।

अंत में कविता डाबर द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया व रमा शर्मा द्वारा औषधि के पौधे सभी को वितरित किए गए।

मंच संचालन मनोज कुमार प्रीत द्वारा किया गया।