जीएसटी कम करने का स्वागत किया प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक ने

कहा, बढ़ती महंगाई पर लगेगा विराम।

जीएसटी कम करने का स्वागत किया प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक ने

रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कम करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आमजन को फायदा होगा और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। खरक ने कहा कि जीएसटी कम होने से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें घटेंगी, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर सामान और सेवाएं मिलेगी।

 

प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने कहा कि जीएसटी की दर कम होने से वस्तुओं और सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी,जिससे बाजारों में खपत और आर्थिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के सपने को साकार होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम करने से सरकार के राजस्व पर असर पड़ेगा, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आमजनों के हितों को प्राथमिकता देते हुए इसे लागू करने का निर्णय लिया। खरक ने कहा कि जीएसटी की दरें घटाने से व्यवसायों के लिए कर का अनुपालन भी आसान होगा और कर चोरी की प्रवृत्ति को भी कम किया जा सकेगा।