स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 12 अगस्त को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्टोरी टेलिंग विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को माई विजन विषय पर चित्र बनाना होगा। दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए की राशि है। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में सर्वाधिक भागीदारी वाले विद्यालय को भी सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों को ड्रॉइंग शीट, रंग तथा अन्य आवश्यक सामग्री स्वयं लेकर आनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।