79 वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह रोहतक में, सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण

79 वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह रोहतक में, सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर रोहतक में आयोजित होने वाले 79 वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को राज्य स्तरीय समारोह के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम के मैदान में राज्य स्तरीय भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस राज्य स्तरीय समारोह से पूर्व एमडीयू परिसर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ों का निरीक्षण किया जाएगा। इस वर्ष परेड में करनाल के मधुबन स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी की महिला व पुरुष की प्लाटुनों के अतिरिक्त गृहरक्षी, लडक़ों व लड़कियों की एनसीसी की प्लाटुनें एवं स्काउट एंड गाइड की प्लाटुनें शामिल होंगी। हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का बैंड इस राज्य स्तरीय समारोह की शोभा बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री मार्च पास्ट की भव्य सलामी लेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का 13 अगस्त को सुबह 9 बजे फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में समारोह के प्रतिभागियों की समीक्षा की जाएगी तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप ही आयोजित किए जाए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम संदेश दिया जाएगा तथा वे युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे। विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी शो का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत सामूहिक योगाभ्यास का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तथा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा तथा समारोह का समापन राष्ट्रगान से होगा।