भारी बारिश की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्टः मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा
सांपला के पास नेशनल हाईवे पर जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

रोहतक, गिरीश सैनी। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की मदद करें और अगर कहीं पर भी जलभराव की सूचना मिलती है तो तुरंत जल निकासी का प्रबंध करे। उन्होंने जिला अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी और कहा कि कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बारिश को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना विदेशी दौरा भी स्थगित कर दिया है। बारिश को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों से संपर्क कर सांपला स्थित नेशनल हाईवे के पास जलभराव की समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए।