स्टार्टअप एवं व्यवसाय सेमिनार आयोजित

स्टार्टअप एवं व्यवसाय सेमिनार आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेज़ा की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय ‘इग्नाइट योर स्टार्टअप - टर्निंग विज़न इन टू वेंचर’ रहा। सहायक प्राध्यापक आंचल ने मंच संचालन किया और मुख्य वक्ता का परिचय दिया।

बतौर मुख्य वक्ता, सीए चिनार ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप एवं व्यवसाय में अंतर बताया। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप नवाचार, तेजी से विकास और जोखिम लेने पर केंद्रित होते हैं, वहीं व्यवसाय स्थिरता, मुनाफे और दीर्घकालिकता पर ध्यान देते हैं।

डॉ. दीप्ति शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वाणिज्य विभागाध्यक्षा डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. राजेश, डॉ. शालू जुनेजा, डॉ. नीतू अनेजा, डॉ. सीमा गोसाईं, डॉ. निधि, रिया वधवा, लक्ष्या, रीतू खुराना सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।