लोकसभा चुनाव में तैनात स्टाफ ईवीएम की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दीः उपायुक्त अजय कुमार

लोकसभा चुनाव में तैनात स्टाफ ईवीएम की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दीः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला में लोकसभा आम चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है। चुनाव में तैनात सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मास्टर ट्रेनर विजय मलिक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली की डेमो के साथ जानकारी दी गई है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिला की चारों विधानसभाओं में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी लगाए गए है। इन अधिकारियों को चेक लिस्ट बनाने के निर्देश भी दिए गए है तथा मॉक पॉल के कार्य को भी डेमो के साथ दिखाया गया है। प्रशिक्षण में मतदान से पहले तथा मतदान के बाद विभिन्न फार्मों में दर्ज की जाने वाली जानकारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

स्थानीय वैश्य कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर एवं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक ने कहा कि इलैक्शन ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखें। उन्होंने ईवीएम से मतदान की कार्य प्रणाली, ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएम में खराबी के निराकरण, ईवीएम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट कार्य प्रणाली, वीवीपैट, आदि के बारे में जानकारी दी।

विजय सिंह मलिक ने मतदान के दौरान एवं मतदान से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताते हुए बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सीलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्राप्त कर ले ताकि उन्हें मतदान की सुविधा मिल सके। इस दौरान रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार तथा सांपला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।