स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दोआबा कॉलेज में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कोर्स आयोजित

स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दोआबा कॉलेज में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कोर्स आयोजित
दोआबा कॉलेज में बैडमिंटन कोचिंग के सर्टीफिकेट कोर्स के समापन समारोह में प्रतिभागियों के साथ श्री चंद्र मोहन व प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी । 

जालन्धर, 18 अक्टूबर 2021: दोआबा कॉलेज में नेता जी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस पटियाला तथा स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्वाविधान एवं सहयोग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आए कुल 215 प्रतिभागियों के कुल 4 बैचेस में खिलाडिय़ों के प्रत्येक बैच के लिए 15 दिन की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग क्लासिज़  का आयोजन दोआबा कॉलेज में सफलतापूर्वक किया गया तथा इसके समापन समारोह में प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट्स प्रदान किए गए। श्री चंद्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मंडल एवं कॉलेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. मंदीप सिंह-विभागध्यक्ष, फिजीकल एजूकेशन व प्रतिभागियों व कोचिज़   नेहा सूद व तोसीफ अहमद ने किया। 
श्री चंद्र मोहन ने प्रतिभागियों को कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी तथा स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ऐसे लाभवर्धक खेलों के कोर्स एवं प्रेक्टिकल ट्रेनिंग क्लासिज़ का भविष्य में कॉलेज के प्रांगण में लगाने व सहयोग देने की आशा व्यक्त की। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि विद्यार्थिी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है जो कि विद्यार्थिी के चहुँमुखी विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। इस सत्र से दोआबा कॉलेज में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इस प्रेक्टिकल ट्रेनिंग क्लासिज़  के कोचिज़  को इसका बढिय़ा तरीके से आयोजन करने के लिए बधाई दी तथा सपोर्टस अथारिटी ऑफ इंडियां के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रो प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।