सीईटी परीक्षा के लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा विशेष परिवहन व्यवस्थाः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
26 व 27 जुलाई को गुरुग्राम में 5 पिकअप प्वाइंट से 145 परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवा।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की जा रही हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों से विशेष शटल बस सेवा चलाई जाएंगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन गुरुग्राम ने रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत व नूंह से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और पिकअप प्वाइंट भी तय किए हैं।
लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 के नोडल अधिकारी बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला होंगे। लेजर वैली ग्राउंड से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम अखिलेश को दी गई है। बस सेवा ताऊ देवीलाल स्टेडियम से चलेगी। राजीव चौक के नोडल अधिकारी एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल होंगे। राजीव चौक से शटल बसें चलेगी। मानेसर क्षेत्र में एसडीएम मानेसर दर्शन यादव नोडल अधिकारी होंगे। एसजीटी यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव को दी गई है।