17 से 24 नवंबर तक होगा विशेष शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजनः उपायुक्त सचिन गुप्ता

पात्र लाभार्थियों को चिन्हित सरकारी आरक्षित पैकेजों की सेवाएं मिलेंगी।

17 से 24 नवंबर तक होगा विशेष शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजनः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पात्र लाभार्थियों को निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला में सरकारी आरक्षित पैकेजों के अंतर्गत 17 से 24 नवंबर 2025 तक विशेष शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने सभी पात्र नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित विशेष शिविरों का लाभ उठाये। अभी तक स्वास्थ्य कार्ड बनवाने से वंचित रहे पात्र व्यक्ति शिविर स्थल पर ई-केवाईसी करवाकर स्वास्थ्य कार्ड भी बनवा सकते है। इन विशेष शिविरों में सामान्य शल्य चिकित्सा दूरबीन द्वारा, नेत्र रोग, कान, नाक, गला, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग विशेष रूप से घुटना जोड़ प्रत्यर्पण एवं कूल्हे के जोड़ प्रत्यर्पण, मूत्र रोग, बाल रोग एवं अन्य विभागों की शल्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की पहुंच को बढ़ाना तथा योजना के अंतर्गत चिन्हित सरकारी आरक्षित पैकेजों की सेवाओं को सुनिश्चित करना है। इन विशेष शिविरों में लाभार्थियों को भर्ती, जांच, ऑपरेशन, दवा एवं भोजन की सुविधा निशुल्क प्रदान की जायेगी। सभी सेवाएं निशुल्क रूप में आयुष्मान कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई जायेगी।