आईएचटीएम के टूरिज्म बुक क्लब के तहत विशेष सत्र आयोजित

आईएचटीएम के टूरिज्म बुक क्लब के तहत विशेष सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) द्वारा अपने टूरिज्म बुक क्लब (टीबीसी), पासपोर्ट टू पेजेस (इंक योर माइंड विद ग्लोबल ओडिसीज़) के तहत आयोजित एक प्रेरणादायक सत्र में बतौर मुख्य वक्ता, प्रो. परामिता शुक्ला बैद्य, पूर्व निदेशक, स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज मैनेजमेंट, इग्नू ने अपनी प्रिय यात्रा एवं पर्यटन पुस्तकों पर चर्चा की। उन्होंने विश्वसनीय जानकारी की आवश्यकता तथा पुस्तकों की भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने वि.एन.आर. इनसाइक्लोपीडिया, राहुल सांकृत्यायन की भारतीय पर्यटन, बुहालीस, कोटलेर, मंजुला चौधरी, मोहिंदर चांद, जाफर जाफ़री जैसे प्रबुद्ध लेखकों की पर्यटन पर लिखी पुस्तकों पर विशेष चर्चा भी की। 

 

इस दौरान लाइब्रेरी में एक पुस्तक पठन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने यात्रा-साहित्य के चुनिंदा अंशों का पाठ किया। निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संस्थान में तीन सक्रिय क्लब संचालित हैं, जिनमें टूरिज्म बुक क्लब (टीबीसी) - पासपोर्ट टू पेजेस (इंक योर माइंड विद ग्लोबल ओडिसीज़), कलिनरी क्लब - मसाला चाट (सिज़ल थ्रू स्टोरीज़ ऑफ स्पाइस, स्ट्रीट्स एंड सूट्स) और टूरिज्म युवा क्लब - भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के नेशनल टूरिज्म यूथ क्लब का हिस्सा शामिल हैं। प्रो. दहिया ने इन क्लबों की अवधारणा, उद्देश्य एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

 

डॉ. संजीव कुमार ने आभार व्यक्त किया। डॉ. शिल्पी ने कार्यक्रम समन्वय किया। इस दौरान प्रो. संदीप मलिक, डॉ. मनोज, डॉ. ज्योति, डॉ. सुमेघ, डॉ. अनूप व डॉ गौरव सहित अन्य फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।