महाराजा अग्रसेन जयंती पर रोहतक में आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम: राजेश जैन 

महाराजा अग्रसेन जयंती पर रोहतक में आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम: राजेश जैन 

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा 15 अक्टूबर को रोहतक में महाराजा अग्रसेन जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने बताया कि इस दौरान महाराज अग्रसेन के एक ईंट एक रुपए के सिद्धांत का नाटक के माध्यम से वर्णन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर समाज में विशेष योगदान देने वाले बंधुओं को अग्ररत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्ति को विशेष सम्मान दिया जाएगा। 

राजेश जैन ने कहा कि कार्यक्रम एक रुपया एक ईंट चैक पर सुबह 7.00 बजे झंडारोहण से शुरू होगा। उसके बाद 125 दंपति कुण्डलीय देव यज्ञ हवन पुरानी अनाज मण्डी रामलीला स्टेज पर होगा। इसके बाद कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराज अग्रसैन शोभा यात्रा सुबह 9.00 बजे अग्रसैन चौक मण्डी गेट से शुरू होगी। जिसे  अतिथियों द्वारा महाराज अग्रसेन की महाआरती के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस यात्रा में  मेरठ का बैंड व कोलकाता के फूल आकर्षण का केंद्र होंगे।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर व  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा। शाम 4.00 बजे महाराजा अग्रसैन नगर एक रुपया एक ईंट चौक पर विशेष सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। विवाह परिचय समारिका का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक मार्गदर्शक राजेश जैन, मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, समारोह अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल होंगे। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान लोकेश जैन, राजीव जैन, रितेश गर्ग, राहुल जैन, सनी निझावन, शीतल सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।