कारगिल विजय दिवस पर एमडीयू में विशेष कार्यक्रम 26 जुलाई को
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी ‘शेरशाह’ फिल्म की होगी विशेष स्क्रीनिंग।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में 26 जुलाई को देशभक्ति और शौर्य की मिसाल ‘कारगिल विजय दिवस’ को विशेष गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और वीरता, बलिदान और मातृभूमि के प्रति समर्पण की अमर गाथा लिखने वाले कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में कुलपति ने कहा कि यह समारोह न केवल वीर शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने का प्रयास है, बल्कि नई पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि समारोह में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति ने कहा कि इस समारोह में कारगिल के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के अद्वितीय साहस और बलिदान पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘शेरशाह’ की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। समारोह में कारगिल वॉरियर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह तथा चिकित्सक डॉ. ध्रुव चौधरी का विशेष व्याख्यान होगा।
कुलपति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह की प्रत्येक गतिविधि योजनाबद्ध, भावनात्मक और प्रेरक होनी चाहिए और एनएसएस, वाईआरसी और एनसीसी इकाइयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
इस बैठक में प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सपना गर्ग, संगीत विभागाध्यक्षा प्रो. विमल, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक एलुमनी रिलेशंस प्रो. सुमित गिल, खेल निदेशक डा. शकुंतला बेनीवाल, निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक, वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी, कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।