विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वच्छ हरियाणा मिशन के तत्वावधान में स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य अतिथि प्रदीप कौशिक ने स्वच्छता के महत्व पर विचार साझा करते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज का आधार है । उन्होंने कहा कि यदि किसी  भी जगह कूड़ा जमा दिखे तो उस जगह की तस्वीर लेकर तुरंत नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दें, ताकि उस जगह की सफाई करवाई जा सके। उन्होंने सभी को अपने घर, दुकान, संस्थान आदि में डस्टबिन रखने एवं कूड़े को नगर निगम के वाहन में डालने के लिए भी प्रेरित किया।

स्वच्छ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली कॉलेज से शुरू होकर माता दरवाजा, पाड़ा मोहल्ला, सलारा मोहल्ला, अनंतपुरम सोसाइटी, रैनक पूरा आदि इलाकों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।