विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तकः जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन
                        रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आगामी 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
न्यायालय में लंबित मामलों से संबंधित पार्टियां यदि अपने मामलों को विशेष लोक अदालत के समक्ष रखना चाहती है तो वे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती है। स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन/हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी। जिन मामलों में सरकार पार्टी है, ऐसे मामले भी विशेष लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
