विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । भारत में कानूनी सेवाओं के राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन व प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अनिल कौशिक के निर्देशानुसार स्थानीय बाबा मस्तनाथ कॉलेज में विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण पैनल के अधिवक्ता राजबीर कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना, समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को निशुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह प्रदान करना है, ताकि सभी के लिये न्याय सुनिश्चित किया जा सके। इस राष्ट्रीय पर्व पर रेडियो स्टेशन रोहतक में भी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक की एक वार्ता रिकॉर्ड की गई। निशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में इस मौके पर मुख्य रूप से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता संदीप कुमार, पीएलवी साहिल, डॉ प्रमिला, डॉ सीमा, डॉ नेहा, डॉ रीतू, डॉ राजरानी, डॉ सीमा, डॉ विनीता, डॉ मालिया सहित सभी पैनल अधिवक्ता व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।