बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के डीन, छात्र कल्याण कार्यालय और लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, हरियाणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प दिवस विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता, एशियन यूरेशियन ह्यूमन राइट्स फोरम की सीनियर रिसर्च फेलो तथा लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र की सदस्य निधि बहुगुणा ने अपने विचारोत्तेजक संबोधन में पड़ोसी देशों के कब्जे वाले विभिन्न क्षेत्रों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की और इस क्षेत्र के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर दृष्टिकोण रखा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं केंद्र की हरियाणा शाखा के सचिव डॉ. विवेक बाल्यान ने भारत के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों के साथ-साथ यहां के आतिथ्य और पर्यटन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जगबीर दलाल ने आभार जताया। मंच संचालन अदित अहलावत ने किया।/26/02/2024