सस्टेनेबल डेवलपमेंट: चैलेंजस एंड ऑप्शंस विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम 25 जनवरी को : प्रो. सोनिया मलिक
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज 25 जनवरी को - सस्टेनेबल डेवलपमेंट: चैलेंजस एंड ऑप्शंस विषयक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमिरेट्स डॉ. टी.आर. कुंडू बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
Girish Saini 


