राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर विशेष व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में डॉ. एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस मनाया गया और एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, केंद्रीय विवि हरियाणा के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीराम पांडे ने विचार व्यक्त किए।
प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कादयान ने स्वागत भाषण दिया और राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रो. श्रीराम पांडे ने फैसेट्स, फोकस एंड फाउंडेशन: ए रिफ्लेक्शन ऑफ रंगनाथन मेजर कंट्रीब्यूशन विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए डॉ. रंगनाथन के पुस्तकालय विज्ञान में किए गए महान योगदानों को याद किया।
इस दौरान प्राध्यापक- डॉ. संजीव कादयान, प्रो. निर्मल कुमार स्वैन, डॉ. अनिल कुमार सिवाच सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।